मॉल के आउटलेट में मिल रही थी बासमती चावल के बोरे से बनी जैकेट

लोग केवल सोशल मीड़िया पर ही अनोखे प्रयोग नहीं करते हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी अनूठे प्रयोग करते है. ऐसे में अगर सोशल मीडिया के साथ फैशन भी जुड़ जाए तो क्या कहने हों? फैशन में जिस तरह के प्रयोग होते रहते हैं, वह भी उसी तरह से हैरान करता है. जैसा कि सोशल मीडिया में लोग अपनी रील वायरल करने के लिए वीडियो बनाते हैं. फैशन के कई प्रयोग देख कर यह ताज्जुब होता है कि आखिर ऐसी डिजाइन के कपड़े पहनने की हिम्मत भी कौन करेगा? एक वायरल वीडियो में एक अजीब सा फैशन प्रयोग दिख रहा है जिसमें जूट के थैले के जैकेट एक दुकान या मॉल में लगे हैं.
क्या आप बोरे के कपड़े पहेनेंगे?
फैशन की दुनिया में प्रयोग बहुत ही अनूठे होते हैं पर जो मॉल्स और फैशन आउटलेट्स में भी कपड़े देखने को मिलते हैं, वह बहुत ही ज्यादा असामान्य नहीं होते जिन्हें लोग खरीद ना सकें. लेकिन,अगर आम बोलचाल की भाषा में पूछा जाए तो, क्या लोग बोरे के कपड़े पहनना पसंद करेंगे? क्या आप ऐसे कपड़े पहनना पसंद करेंगे जो उन झोले से मिलते जुलते हैं जिन पर किसी स्थानीय उत्पाद की विज्ञापन हो?
बासमती चावल के बोरे की जैकेट
जी हां वीडियो में जो जैकेट दिख रही है, वह भी ऐसी ही दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि वह किसी ऐसे ही थेले को काट कर बनाई गई है, जिस पर विज्ञापन छपा था. जैकेट पर रॉयल लिखा था और यह एक बासमती चावल के बोरे से बनाया गया था. वीडियो में हमें एक लड़की दिखती है जो कि एक आउटलेट में हैंगर्स में लटके ऐसे जैकेट्स में से एक निकाल कर वहीं ट्राय करती दिखती है.
कीमत आपको भी कर देगी हैरान!
वीडियो पर हमें, “2000 डॉलर (यानी एक लाख 70 हजार रुपये) बासमती कोट के लिए.” लिखा दिखता है. लड़की दूसरी लड़की से (शायद सहेली) से बात करती दिखती है, सहेली अंदाजा लगाती की यह बासमती बैग से बना जैकेट शायद 300 डॉलर का होगा. इस पर लड़की हंसते हुए कहती है कि यह 2000 डॉलर का है.
अगला नंबर आशीर्वाद आटे का?
वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूज़र @thanos_jatt ने शेयर किया है. इसे अब तक 18 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं और इस पर अब तक 647 लोगों ने कमेंट किया है. यूज़र ने कैप्शन में भी लिखा है, “लाइन में अगला नंबर आशीर्वाद आटा का है.” कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस तरह के जैकेट के साथ साथ इसकी कीमत पर भी हैरानी जताई है.