मॉरीशस के पीएम का दौरा अब तीन दिन का, प्रधानमंत्री मोदी भी 11 सितंबर को आएंगे

मॉरीशस के पीएम का काशी दौरा अब तीन दिन का होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी 11 सितंबर को काशी आएंगे। इससे पहले वे 10 सितंबर को काशी आने वाले थे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अब तीन दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 सितंबर की शाम काशी पहुंचेंगे। 11 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और देर शाम गंगा आरती देखेंगे। 12 सितंबर की सुबह श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करके काशी से रवाना होंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री को 10 और 11 सितंबर तक काशी में रुकना था। ठीक इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे आएंगे। उनका दौरा डेढ़ घंटे का रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे।

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। हेलिकॉप्टर के जरिये प्रधानमंत्री पुलिस लाइन जाएंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग के जरिये सीधे नदेसर स्थित ताज होटल पहुंचेंगे।

भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री के स्वागत के खास इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन से होटल ताज के बीच छह स्वागत पॉइंट बनाए गए हैं जहां गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का स्वागत होगा। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

छह स्थानों पर होगा स्वागत
मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत भी छह स्थानों पर किया जाएगा। इसका खाका प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयार कर लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 10 नवीनचंद्र रामगुलाम सितंबर की शाम विशेष विमान से बाबतपुर प्रपोर्ट आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे। उनका मंगारी चौराहा, जयपुरिया स्कूल के पास, गिलट बाजार चौराहा, भोजूवीर चौराहा, कचहरी स्थित आंबेडकर चौक चौराहा और होटल ताज के पास स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button