मॉरीशस और भारत के बीच क्या है कनेक्शन, कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते?

मॉरीशस के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी का दौरा करेंगे और नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ ही द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। साथ ही द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। यह बैठक आध्यात्मिक बंधनों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को लेकर होगी। जिससे भारत और मॉरीशस के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। ऐसे में आइए हम बताते हैं कि आखिर भारत और मॉरीशस के बीच कैसे रिश्ते हैं।

इसी साल पीएम मोदी को मिला था खास सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च में मॉरीशस गए थे। वहां प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय थे। मोदी ने वहां बेल का पौधा भी लगाया था।

भारत ने मॉरीशस की सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग बनाकर दी थी
वर्ष 2020 में भारत की ओर से मॉरीशस की सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग बनाकर उन्हें दी गई थी। स्वास्थ्य और सामुदायिक केंद्र जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट में भारत ने निवेश किया। सिविल सर्विस कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र और अन्य सामाजिक प्रोजेक्ट का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया था।

मेट्रो एक्सप्रेस प्रोजेक्ट पर भी भारत की ओर से किया जा रहा काम
मॉरीशस में चल रहे मेट्रो एक्सप्रेस प्रोजेक्ट पर भी भारत की ओर से काम किया जा रहा है। रक्षा और सुरक्षा मामलों की बात करें तो मॉरीशस के पास कोई कोई स्थायी सेना नहीं है, ऐसे में भारत उसकी सुरक्षा का अहम साझेदार है। भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड वहां के समुद्री क्षेत्र की निगरानी, हाइड्रो ग्राफिक सर्वे और प्रशिक्षण में मदद करते हैं।

भारत ने मॉरीशस को सौंपीं थीं 10 इलेक्ट्रिक बसें
भारत ने अगेलेगा द्वीप पर एयरस्ट्रिप और जेट्टी भी तैयार करवाई है। अगस्त 2025 में भारत ने मॉरीशस को 10 इलेक्ट्रिक बसें सौंपीं थीं ताकि शहरी परिवहन को बढ़ावा मिल सके। कोविड के दौर में भी भारत ने दवाइयां और टीके, यहां तक कि कोविड-19 वैक्सीन भी ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत उपलब्ध कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button