फाइव स्टार सुविधा मिलने पर भड़के कुमारस्वामी, कहा- मैं सड़क पर भी सो सकता हूं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को यादगीर जिले के गुरमितकल से अपने ग्राम वस्तव्य 2.0 अभियान की शुरुआत की। उन्होंने गांव में खुद को पांच सितारा सुविधाएं मिलने की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि वह सड़क पर सोने के लिए तैयार है।
चंद्रकी गांव में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या पांच सितारा सुविधाएं? मैं सड़क पर सोने के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि यदि मेरे पास यह मूलभूस सुविधा नहीं होगी तो मैं काम कैसे करुंगा? एक छोटा सा बाथरुम बनाया गया है। मैं इसे अपने साथ वापस लेकर नहीं जाउंगा।’
एचडी कुमारस्वामी का यह बयान उन रिपोर्ट्स के जवाब में आया है जिसमें कहा गया था कि उन्हें गांव में पांच सितारा वाली सुविधाएं मिल रही हैं। उनकी यात्रा से पहले उस लॉज के बाथरुम का नवीकरण (रिनोवेशन) किया गया जिसमें वह रहने वाले थे।
जब इसके बारे में पूछा गया तो कुमारस्वामी ने कहा, ‘इससे यहां के बच्चों को मदद मिलेगी। मैं यहां साधारण बस से आया हूं। मैं वोल्वो बस से नहीं आया। मुझे भाजपा से कुछ भी सीखने की जरुरत नहीं है। मैं झोपड़ी के साथ ही पांच सितारा होटल में सोया हूं। जब मेरे पिता प्रधानमंत्री थे तो मैं रूस के ग्रांड क्रेमसिन पैलेस में सोया था। मैंने अपनी जिंदगी में सबकुछ देखा है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष चालबाजी करता है और मेरे लिए जमीन पर काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘मेरे कुछ दोस्त पूछ रहे हैं कि मैं गांव में रहने के कार्यक्रम को क्यों कर रहा हूं। वह विधानसभा में बैठकर काम कर सकते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि यह हथकंडे विपक्ष के लिए हैं मेरे लिए नहीं।’
अपनी यात्रा के दौरान कुमारस्वामी ने स्कूल के छात्रों से बातचीत की ताकि उनकी परेशानियों को समझा जा सके। उन्होंने कहा, ‘स्कूल आने का मतलब यह था कि शिक्षा के जरिए ज्यादा विकास हो सकता है। मेरे आने से पहले सभी अधिकारियों ने गांवों में घूमकर जागरुकता पैदा की और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान की। गांव की सभी परेशानियां अब सुलझाई जा चुकी हैं।’