‘मैं भी गुनहगार हूं…’, कप्तान Pat Cummins हुए हताश, हार के बाद गिना डाली अपनी टीम की गलतियां

 गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया। शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी।

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस मैच में मिली हार से हैदराबाद की उम्मीदों को झटका लगा है और उसका आईपीएल 2025 का सफर लगभग समाप्त हो गया है।

हैदराबाद ने अब तक 10 मैच में से केवल तीन मैच में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका पर 9वें पायदान पर है। गुजरात से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद खुद को भी हार का दोषी माना।

Pat Cummins ने SRH की हार के बाद क्या कहा?

गुजरात के खिलाफ मैच गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins Statement) ने बताया कि हमने बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले का सही इस्तेमाल नहीं किया। कमिंस ने कहा कि हमने अपनी गेंदबाजी में 20 से 30 रन ज्यादा खर्च कर दिए और फील्डिंग में कुछ अहम कैच ड्रॉप किए, जिसकी वजह से हम मैच में पीछे हो गए।पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पैट कमिंस ने आगे कहा,

“गेंदबाजी में हमने पावरप्ले में अधिक रन खर्च किए। हमने कुछ खराब गेंदें भी की और साथ ही कुछ कैच भी छोड़े जो हमें भारी पड़ गया। यह विकेट अच्छी थी और अंत में हमारे गेंदबाजों ने एक ऐसे टोटल पर रोक दिया था जहां से हमारे बल्लेबाज मैच बना सकते थे। यहां (अहमदाबाद) का माहौल काफी अच्छा है और यहां खेलना हमेशा सुखद अनुभव रहता है। हमें अपनी उम्मीदों पर खरे उतरना होगा और अगले तीन साल टीम में यही खिलाड़ी रहने वाले हैं तो आगे काफी क्रिकेट एक साथ खेलना है।

GT Vs SRH: कैसा रहा मैच का हाल?

गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जिसमें उनकी पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से 64 रन निकले। साई सुदर्शन ने 48 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस, जीशान को 1-1 सफलता मिली।

225 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत खराब रही। ट्रेविड हेड 20 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की और 41 गेंदों पर उन्होंने 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उनके अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कप्तान पैट कमिंस 19 रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान किशन 13 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इस तरह हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी।

Back to top button