‘मैं चौकीदार हूं’ अभियान में शामिल होने पर मुझे गर्व: सीएम योगी

Image Source : Google
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘मैं चौकीदार हूं ‘में शामिल होते हुए कहा है कि उन्हें इस पर गर्व है। सीएम ने ट्वीटर हैंडिल से उन्होंने कविता शेयर की है।
उत्तर प्रदेश है संकल्पित और मैं तैयार हूँ,
जो प्रेरणा से है बही, विकास की बयार हूँ,
हाँ, मैं भी चौकीदार हूँ…
जारी रखें विकास का सफर मोदी जी के साथ
उत्तर प्रदेश है संकल्पित और मैं तैयार हूँ,जो प्रेरणा से है बही, विकास की बयार हूँ,
हाँ, मैं भी चौकीदार हूँ…
जारी रखें विकास का सफर मोदी जी के साथ#उत्तरप्रदेश_74पार #PhirEkbaarModiSarkar
I am proud to join #MainBhiChowkidar movement.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 16, 2019
मैं भी चौकीदार अभियान में शामिल होने पर मुझे गर्व है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास के लिए, आतंकवाद के विनाश के लिए, नामुमकिन अब मुमकिन है, मोदी है तो मुमकिन है।
एक अन्य कविता में सीएम ने कहा कि सबको तरक्की सबको सम्मान, मोदी बना रहे नया हिंदुस्तान। गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की बलि चढ़ गई थी पहचान,अब खिल रहा उत्तर प्रदेश, लौट रहा खोया सम्मान। आओ मिल कर साथ चलें, एक नई पहचान गढ़ें। अब ये परिवर्तन नहीं थमेगा। क्योंकि यूपी नए सफर पर है।