मैं किसी भी माध्यम को कमतर नहीं समझता: अनिल

मुंबई: बॉलीवुड सिनेमा के साथ ही टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम कर चुके अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह एक कलाकार के रूप में सिनेमा की तुलना में मनोरंजन के अन्य माध्यमों को कमतर नहीं समझते हैं.

मैं किसी भी माध्यम को कमतर नहीं समझता: अनिल

अनिल ने यहां आईएएनएस से कहा, “मैं किसी भी माध्यम को बड़ा या छोटा नहीं समझता. हम कहानी की प्रकृति के आधार पर माध्यम चुनते हैं, क्योंकि हम हजारों दर्शकों तक पहुंच बनाना चाहते हैं और आखिर में यह कहानी कहने की कला का जश्न होता है.”

उन्होंने कहा, “हां, इसमें कोई शक नहीं कि सिनेमा का कद बड़ा है, लेकिन मुझे टेलीविजन या वेब सीरीज को कमतर देखने का कोई कारण नहीं नजर आता.”

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, टीवी शो ’24’, वेब सीरीज ‘ओएसिस’ में काम कर चुके अभिनेता आगामी फिल्म ‘मुबारकां’ में एक अनिवासी पंजाबी के रूप में नजर आएंगे.

उन्होंने बताया कि वह फिल्म में करतार सिंह के किरदार में हैं, जो अपने गांव पिंड को बहुत याद करता है और लंदन में उसने अपने लिए छोटा सा पंजाब बना रखा है, जहां वह सब्जियां उगाता है और पंजाब की तरह यहां भी उसके पास ट्रैक्टर होता है. उन्होंेने कहा कि घर से दूर होने पर अपनी जड़ों की सबसे ज्यादा याद आती है.

अनिल का मानना है कि तकनीकी प्रगति ने फिल्मकारों के साथ ही कलाकारों को भी रचनात्मक आजादी दी है. यह सिनेमा और कहानी कहने के लिए शानदार है.

Back to top button