मैंने कोई बेईमानी नहीं की है सब ये तो मेरी माता सोनिया गाँधी का आशीर्वाद है

सोनिया गांधी सहित उनके दामाद रोबर्ट वाड्रा की समस्या बढ़ने वाली है। जिस तरह कि रिपोर्ट सामने आ रही है इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि रोबर्ट अब जेल जाएंगें। एक निजी चैनल ने जिस प्रकार से खुलासा किया है उसमें रोबर्ट वाड्रा को साफ तौर पर दोषी पाया है। इस खुलासे के बाद भाजपा के तीन बड़े नेता लगातार इस मुद्दे पर चर्चा करते रहे कि इसे ऐसे उठाया जिसमें पार्टी को नुकसान न हो और कांग्रेस सदमे में ही रहे।

मैंने कोई बेईमानी नहीं की है सब ये तो मेरी माता सोनिया गाँधी का आशीर्वाद है कांग्रेस का जनाधार लगातार गिरता जा रहा है

गौरतलब है कि सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटालिटी को अवैध तरीके से गुड़गांव के शिकोहपुर गांव में कॉलोनी बनाने का लाइसेंस दिया गया था। जिसमें तत्कालीन हुड्डा सरकार ने सभी नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया और लाइसेंस जारी कर दिया। निजी चैनल का दावा है कि अहर्ता पूरी न होने के बावजूद भी वार्डा को लाइसेंस दिया गया।

गैर महिला के साथ ऐसी करतूत…अगर आप कमजोर दिल है वाले हैं तो भूलकर भी न देंखे ये वीडियो

कांग्रेस सदमे में हैं

जस्टिस ढींगरा जांच रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने साफ तौर पर पाया है कि वाड्रा की कंपनी के पास 3.53 एकड़ जमीन थी। इसमें 1.35 एकड़ जमीन ही कमर्शियल जोन में आती थी। जबकि कॉलोनी बनाने के लिए कमर्शियल जोन में कम से कम 2 एकड़ जमीन होना अनिवार्य है। जिसे वाड्रा की कंपनी पूरा नहीं कर पा रही थी लेकिन उसे लाइसेंस दिया गया। 

निश्चिततौर पर जिस प्रकार से हुड्डा सरकार ने सरकारी नियमों को ताक पर रखकर यह सब किया था इससे वाड्रा की मुसीबतें बढ़ने वाली है। कांग्रेस सदमे में हैं। कांग्रेस के पास अब कोई जवाब नहीं बचा है इसे कैसे जवाब दिया जाए। जहां एक ओर कांग्रेस का जनाधार लगातार गिरता जा रहा है वहीं ऐसे खुलासे से और भी किरकिरी हो रही है। भाजपा किसी भी तरह से ऐसे कोई भी मसले को उठाने से पीछे नहीं हटने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button