मेसी की प्लास्टिक की टी-शर्ट पहनकर लोकप्रिय हुआ अफगानी बालक हुआ बेघर, जाने पूरा मामला

अर्जेंटीना के लियोनेल मैसी की तरह प्लास्टिक से बनी जर्सी पहनकर दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ अफगानिस्तान का मुर्तजा अहमदी अब बेघर हो गया है। सात साल का यह बच्चा गजनी प्रोविंस के जगहोरी डिस्ट्रिक्ट में रहता था। अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों से इस क्षेत्र को सुरक्षित माना जाता है। मगर नवंबर में तालिबान ने यहां आक्रमण किया, जिससे दोतिहाई लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा।

अहमदी का परिवार भी काबुल आ गया है। अहमदी ने कहा- मुझे मेरे घर की याद आती है। यहां मेरे पास फुटबॉल नहीं है, मैं खेल नहीं सकता। इस बच्चे ने मेसी को संदेश देते हुए कहा- मुझे यहां से अपने पास ले जाओ क्योंकि मैं यहां (अफगानिस्तान) में फुटबॉल नहीं खेल पा रहा हूं। यहां हर तरफ बम धमाकों की आवाज सुनाई देती है। अहमदी अपने माता-पिता और चार अन्य भाई-बहनों के साथ किराए के एक कमरे में रहते हैं।

मेसी ने अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी थी

अपने प्रशंसक को मेसी ने 2016 में कतर में अपने ऑटोग्राफ वाली दो जर्सी और एक फुटबॉल उपहार में दी थी। इस बारे में अहमदी ने कहा- हम वह सब अपने घर ही छोड़ आए क्योंकि हमें रात के अंधेरे में वहां से निकलना पड़ा। मेरी मां ने कहा कि सब यहीं छोड़ चलो। अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान को वहां से खदेड़ दिया है, लेकिन अहमदी के परिवार ने दोबारा घर नहीं लौटने का फैसला किया है।

श्रीलंकाई कोर्ट का फैसला, प्रधानमंत्री तौर पर काम नही कर सकते राजपक्षे, जानें क्यों

मेसी से मिलने के बाद बढ़ गई मुश्किलें

अहमदी को मेसी के कारण मिलने वाली लोकप्रियता के कारण भी तालिबान से उनके परिवार को धमकियां मिलती थीं। बड़े भाई हुमायून अहमदी (17) ने कहा- जैसे ही वह कतर में मेसी से मिलकर लौटा तो परेशानियां बढ़ गईं। हम डर के साए में जी रहे थे क्योंकि आस-पास के लोगों को लगता था कि मेसी ने हमें बहुत पैसा दिया है। अनजाने लोग रात को घर के आस-पास घूमते थे। हमें चोरी, डकैती और अपहरण का डर सताने लगा था। हमने अहमदी को घर में कैद सा कर रहा था और दो साल से स्कूल भी नहीं भेज रहे थे।

पाकिस्तान ने नहीं की मदद : परिवार डरकर पाकिस्तान चला गया था। उन्हें उम्मीद थी कि पाकिस्तान में संरक्षण मिलेगा, लेकिन वहां से भी लौटा दिया गया।

Back to top button