‘मेरे मम्मी पापा की सारी प्रॉब्लम्स दूर कर दीजिए’ लड़की की दुआ हुई कबूल, हंसी आएगी, पर कड़वा सच भी है!

भारत को मान्यताओं का देश कहा जाता है. यहां हर दो किमोलमीटर में एक मंदिर मिल जाता है. मशूहर तीर्थों पर आकर लोग बहुत ही उम्मीदों से मन्नत मांगते दिखते हैं. इसके अलावा लोग कई तरह के टोटके करते फिरते हैं जिससे उन्हें लगता है कि ऐसा करने के बाद उनकी ख्वाहिश पूरी हो जाती है. वहीं कई लोग तो पीपल के पेड़ कर धागा बांध कर भी मन्नत मांगते दिखते हैं. दिलचस्प बात ये है कि कई लोग मानते हैं कि कहीं जाकर मन्नत मांगने पर वह पूरी भी हुई है. एक वायरल वीडियो में एक लड़की मन्नत मांगती है और उसकी मन्नत बहुत ही मजेदार तरीके से पूरी होती दिखती है. दिलचस्प बात ये है कि ऐसाबहुत से लोगों के साथ अनजाने में हो भी जाता है.
भगवान से मांगी दुआ
वीडियो में एक लड़की एक पेड़ से चिपक कर भगवान से दुआ मांग रही है.पेड़ पर पहले ही बहुत से धागे बंधे हुए हैं. लड़की कहती है, “भगवान मेरे मम्मी पापा की सारी परेशानियां दूर कर दीजिए.” इसके बाद सीन बदल जाता है और हमें दिखता है कि उसी लड़कीकी शादी हो रही है. बैकग्राउंड में बज रहा है, “मंगल भवन अमंगल हारी”
कैसे हुई सॉल्व?
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “दिल से मांगो तो भगवान जरूर सुनते हैं.” वीडियो में फनी अंदाज मे बताया गया है कि लड़की ही उसके मम्मी पापा के लिए सबसे बड़ी प्ऱॉबलम थी. और उसकी शादी करवा कर भगवान ने उसके मम्मी पापा की सारी प्रॉब्लम सॉल्व कर दी है. बैकग्राउंड में बज रही रामचरितमानसकी चौपाई भी कुछ ऐसा ही कह रही है.
कड़वा सच भी तो है
इस वीडियो को एक और पहलू भी है. कड़वा है, लेकिन यह भी सच ही है कि भारत के कई परिवारों सारी समस्याओं की जड़ लड़की शादी का ना होना ही होता है. घर के सारे काम अटक जाते हैं क्योंकि माता पिता को लड़की की शादी के लिए पैसा जमा कर रहे होते हैं. चाहे छोटे भाई की बड़ी पढ़ाई हो, सभी के लिए नया मकान बनाने की बात हो . सब कुछ केवल लड़की की शादी के कारण अटक जाता है. ऐसे में लड़की की शादी सारी प्रॉब्लम्स दूर कर देती है.