‘मेरे किसी चाचा-ताया ने मुझे फिल्मों में …’, भाई अक्षय के बयान पर विवेक ओबेरॉय ने खोली सच्चाई

विवेक ओबेरॉय ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। बीते दिनों उनके चचेरे भाई और फाइटर एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने बताया था कि वह बॉलीवुड में अपने बलबूते पर आए हैं और विवेक या उनकी फैमिली से उनका कोई लेना देना नहीं है। उनके रिश्ता न होने की इस बयानबाजी पर हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने चुप्पी तोड़ी है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई रिश्ते ऐसे हैं, जिनके बारे में किसी को भी नहीं पता है। इन्हीं में से एक नाम विवेक ओबरॉय और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर और जंगली और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक्टर अक्षय ओबेरॉय का है। कुछ दिनों पहले ही अक्षय ओबेरॉय ने दिए एक इंटरव्यू में विवेक और उनके पिता सुरेश ओबेरॉय के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया।

अक्षय ने ये भी बताया कि वह बॉलीवुड में अपने भाई या किसी की मदद लेकर नहीं, बल्कि खुद के बलबूते पर आए हैं। बातों ही बातों में उन्होंने ये भी बता दिया कि उनके और विवेक ओबेरॉय के बीच सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है। अब भाई के दिए गए बयान पर विवेक ओबेरॉय ने रिएक्ट करते हुए करारा जवाब दिया है और साथ ही पूरी सच्चाई बताई।

मुझे कोई इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाला नहीं था
दैनिक जागरण के मुंबई मनोरंजन के संवाददाता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शूट आउट एड लोखंडवाला’ एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भाई अक्षय के बयान पर बड़ी ही संजीदगी से जवाब देते हुए कहा,

“मैंने खुद उनसे (अक्षय) पूछा था कि क्या हुआ? उन्होंने कहा कि उनकी कही बात को गलत समझा गया है। जहां तक मेरा सवाल है, मैं अक्षय से प्यार करता हूं और मुझे उन पर गर्व है, जो भी उन्होंने हासिल किया है। परिवार के तौर पर हम हमेशा एकदूसरे के जन्मदिन पर मौजूद रहते हैं। वो लोग हमेशा दिवाली पर या मेरे माता-पिता की शादी की सालगिरह पर हमारे घर आते हैं। हम साथ में जश्न मनाते हैं। उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया है, जैसे मैंने भी अपना रास्ता खुद चुना था। मेरे पास कोई चाचा, ताया, मामा नहीं था, जो कहे कि मैं तुम्हें लांच करूंगा या तुम्हें मौका मिलेगा, क्योंकि मैं हूं। आज जो कुछ भी हूं, अपनी मेहनत और संघर्ष से हूं।

विवेक ने की भाई अक्षय की तारीफ
विवेक ओबेरॉय ने भाई अक्षय ने जिस तरह से इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बनाई उसकी तारीफ की। मस्ती एक्टर ने कहा, ‘अक्षय की हर सफलता उसकी अपनी मेहनत का नतीजा है’। आपको बता दें कि जब विवेक ओबेरॉय इंडस्ट्री में नए-नए आए थे, तो उन्होंने ऐश्वर्या राय संग अपने रिश्ते की बात कही थी और ये भी बताया था कि किस तरह से उन्हें सलमान खान से धमकी मिली थी।

विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें शुरुआत में काफी सफलता मिली, लेकिन बीच में उनका करियर डगमगाने लगा। फिल्में मिलना कम हो गई। आज विवेक के पास न सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, बल्कि वह वह रियल इस्टेट बिजनेस की वजह से बॉलीवुड से अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। उनकी नेटवर्थ 1200 करोड़ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button