मेरठ: राहुल बोले जो लोग आंधी और हवाओं की बात कर रहे हैं…

उत्तर प्रदेश चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख करीब आ रही है, नेताओं के जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी सीएम अखिलेश यादव अब तक ‘SCAM’ की अपनी-अपनी परिभाषा बता चुके हैं। मंगलवार को जब मोदी संसद में धन्यवाद प्रस्ताव के तहत विपक्ष पर हमलावर थे, उसी समय मेरठ में राहुल और अखिलेश संयुक्त रैली के जरिए वोट मांग रहे थे। अखिलेश ने मोदी पर हमला जारी रखते हुए मेरठ में कहा कि ‘मैं सोचता हूं कि
पीएम ने ‘SCAM’ में मायावती का नाम क्यों जोड़ा, उन्होंने तो तीन बार उनके साथ मिलकर सरकार बनाई है।’ उन्होंने मोदी के आंधी वाले बयान का भी जवाब देते हुए कहा, ”जो लोग आंधी और हवाओं की बात कर रहे हैं, ये जानते होंगे कि आंधी इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की चल रही है। आंधी से टकराएंगे और पैडल मारते हुए साइकिल चलाना समाजवादी लोग जानते हैं।”
अखिलेश ने आगे कहा, ”इन बीजेपी वालों से सावधान रहना। हमें उत्तर प्रदेश को ‘SCAM’ से बचाना है। इसके बाद बोलने आए राहुल गांधी के निशाने पर भी पीएम मोदी ही रहे। उन्होंने कहा, ”जैसे ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हाथ मिलाया, एक सेकेंड बाद यूपी में आंधी आ गई। ये हवा अब जाकर नरेंद्र मोदी जी को, बीजेपी को, मायावती जी को यूपी में हराने का काम करके दिखाएगी।” राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी एक तरह का ‘कंपनी राज’ ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मोदी ने हिंदुस्तान के 50 परिवारों को 60 फीसदी धन दिलाया है और कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं।”
राहुल ने किसानों के नाम पर वोट मांगते हुए कहा, ”देश में किसानों के साथ कुछ बुरा होता है तो नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं कहते।” उन्होंने कहा कि ‘यूपी के युवा एक साथ खड़े हुए हैं, मेक इन उत्तर प्रदेश करना चाहते हैं। इस प्रदेश में नफरत नहीं फैलाई जा सकती है।