मेरठ: फर्नीचर के तीन मंजिला गोदाम में लगी भीषण आग

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम विहार में फर्नीचर का तीन मंजिला गोदाम है। बृहस्पतिवार दोपहर को यहां आग लग गई। गोदाम मालिक और कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम विहार में बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे फर्नीचर के तीन मंजिला गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम मालिक और कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ी मौके पर पहुंचीं और पांच घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया। रिहायशी क्षेत्र में स्कूल के पास बिना अनुमति के यह गोदाम बनाया हुआ था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

फर्नीचर के कारोबारी अतुल जैन और अतुल शर्मा का प्रेमविहार में मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के पास तीन मंजिला गोदाम है। दोनों पार्टनरशिप में फर्नीचर की ट्रेडिंग का काम करते हैं। बेसमेंट समेत तीनों मंजिल पर लकड़ी और प्लास्टिक का फर्नीचर भरा हुआ था। काफी संख्या में फोम के गद्दे भी गोदाम में रखे हुए थे।

बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे अतुल जैन, अतुल शर्मा और कुछ कर्मचारी गोदाम पर मौजूद थे। तभी अचानक गोदाम में आग लग गई। अतुल जैन और अतुल शर्मा ने कर्मचारियों के साथ फर्नीचर और फोम के गद्दे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में आग बेकाबू हो गई।

इस पर उन्होंने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। इससे आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। वह घरों से बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। घंटाघर और परतापुर समेत अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। प्लास्टिक और लकड़ी का फर्नीचर व फोम के गद्दों की वजह से आग बार-बार भभक रही थी। काले धुएं का ऊंचा गुबार दूर से ही उठता दिखाई दे रहा था।

करीब पांच घंटे में शाम करीब आठ बजे आग पर काबू पाया गया। इसके बाद भी फर्नीचर के अंदर आग काफी देर तक सुलगती रही। अतुल जैन और अतुल शर्मा के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से लगी आग फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

जगदीश मंडप के पास रोका यातायात
गोदाम में आग लगने के दौरान पुलिस ने जगदीश मंडप के पास यातायात रोक दिया। फुटबॉल चौराहे की ओर से आ रहे वाहनों को वापस भेजा गया। इससे मौके पर कई घंटे तक जाम के हालात रहे। वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। आग बुझने के काफी देर बाद यातायात सुचारु हुआ।

गोदाम के पास ही स्कूल, हो सकता था बड़ा हादसा
गोदाम के पास ही मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल है। जिस समय आग लगी, स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी और बच्चे घर जा चुके थे। आग से आसपास क्षेत्र के घरों में धुआं भर गया। इससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया। आग लगने के दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा।

तंग गलियों की वजह से हुई परेशानी
प्रेमविहार में जिस जगह गोदाम बनाया हुआ है, वहां गलियां काफी तंग हैं। इस वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचने में काफी मुश्किलें हुई। तंग गलियों की वजह से दमकल विभाग की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची, आग विकराल हो चुकी थी। गोदाम की तीनों मंजिल तक आग फैल गई थी। गोदाम में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम मौके पर नहीं थे।

आग बुझाने के नहीं थे इंतजाम : सीएफओ
सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर टीम की करीब 12 गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया। इन गाड़ियों को आग बुझाने के लिए कई चक्कर लगाने पड़े। दमकल वाहनों में पानी भरने के लिए निजी कंपनियों की भी मदद ली गई। मौके पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। बिना अनुमति रिहायशी इलाके में व्यावसायिक गतिविधि पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button