मेनका गांधी ने कहा- राहुल गाँधी कितनी भी कोशिश कर लें, कभी नहीं बन सकते PM
सुल्तानपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी इस बार पीलीभीत के बजाए सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. मेनका गांधी पीलीभीत से 6 बार सांसद रह चुकी हैं और 2009 में आंवला लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुई थीं. चुनाव की तैयारियों और महागठबंधन की राजनीति के बारे में उन्होंने मीडिया से बात की है.
इस कड़ी में मेनका गांधी ने कहा है कि सुल्तानपुर लोकसभा सीट से उनके पति संजय गांधी दो दफा और वरुण गांधी गत चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. इस जटिल सीट पर इस बार वे और कार्यकर्ता एक साथ मिलकर एक बार फिर से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मेनका गांधी ने अपनी जीत का आश्वासन दिलाया है, किन्तु इसका कितना प्रभाव होगा, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा.
मेनका गांधी ने कहा है कि ‘समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी से मुझे कोई खतरा नहीं है और मैं चुनाव जरूर जीतूंगी. मायावती की पार्टी के बारे में हम और जनता हर कोई जनता है. वो पैसे लेकर टिकट बेचती हैं ये बात कई वर्षों से हमें पता है. मेनका गांधी ने राहुल गाँधी के पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि ‘राहुल गांधी कितना भी प्रयास कर लें, कभी भी पीएम नहीं बन सकते. हाँ, अगर कोई करिश्मा हो जाए तो मैं नहीं कह सकती हूं.’