मेनका गांधी को ABCD वाले बयान पर चुनाव आयोग ने दी चेतावनी, कहा…

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए जा रहे विवादित बयानों पर चुनाव आयोग की सख्ती जारी है. सोमवार को चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बयान पर उन्हें चेतावनी दी. मेनका गांधी ने एक बयान में मतदाताओं को ABCD की श्रेणी बांटा था. चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह आगे से इस प्रकार के बयान ना दें.

मेनका गांधी ने 14 अप्रैल को सुल्तानपुर में एक संबोधन के दौरान कहा था कि जिस गांव से 80% वोट मिलेगा वो A कैटेगरी में होगा. जिस गांव से 60% वोट मिलेगा वो B में होगा और जिस गांव से 50% वोट  मिलेगा वो C में होगा. वहीं जिस गांव से 50% से कम वोट मिलेगा उसका तो आप समझ गए होंगे. उनका कहना था कि वह वोटिंग के हिसाब से ही काम करवाएंगी. जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने उनके इस बयान की निंदा की थी.

केंद्रीय मंत्री ने मतदाताओं से धमकी भरे लहजे में कहा था कि ‘मैं तो चुनाव जीत रहीं हूं, ऐसे में आप हमारा साथ दीजिए वरना कल जब आप काम के लिए हमारे पास आओगे तो समझ लीजिए मैं क्या करूंगी. मैं कोई महात्मा गांधी की छठी औलाद नहीं हूं.’

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान पर चुनाव आयोग ने मेनका गांधी पर कार्रवाई की थी. तब मेनका गांधी ने मुस्लिम मतदाताओं को धमकाते हुए कहा था कि अगर मुस्लिम समाज के लोग मुझे वोट नहीं देंगे, तो वह उनके पास काम करवाने के लिए भी ना आएं.

वीडियो: जब उमा से मिलकर रो पड़ी साध्वी, फिर दिख कुछ ऐसा नजारा जिसे देख लोग…

इस बयान की काफी निंदा हुई थी और चुनाव आयोग ने मेनका गांधी पर 48 घंटे का बैन भी लगाया था. इस दौरान मेनका किसी भी तरह की चुनावी रैली में हिस्सा, भाषण, ट्वीट और रोड शो नहीं कर सकती थीं.

ना सिर्फ मेनका गांधी बल्कि चुनाव आयोग की तरफ से अबतक कई नेताओं के प्रचार पर रोक लगाई जा चुकी है. इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे, सपा नेता आजम खां पर 48 घंटे, बीजेपी नेता सतपाल सत्ती पर 48 घंटे, बसपा प्रमुख मायावती पर 48 घंटे की रोक भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button