मेडिकल स्टोर से बरामद हुआ 62 लाख का स्मैक
रुपईडीहा (बहराइच)। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पुलिस के साथ सीमावर्ती कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर शुक्रवार को छापा मारा। मेडिकल स्टोर पर दवाओं के बीच में छिपाकर रखी गयी 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां भी मिलीं। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर मेडिकल स्टोर सीज कर दिया है। बरामद स्मैक की कीमत 62 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है
एसएसबी के इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि सुबह सीमा पर चेकिंग के दौरान भारत से नेपाल जा रहे नेपाल के वार्ड नंबर नौ कोरियन पुरवा निवासी गौरव छेत्री को स्मैक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में गौरव ने बताया कि 5000 नेपाली मुद्रा के एवज में वह एक पुड़िया स्मैक कस्बे के निवासी रियाज के मेडिकल स्टोर से लाया है।
इस पर एसएसबी इंस्पेक्टर ने रुपईडीहा थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्रा के साथ गौरव की निशानदेही पर रियाज के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयों को हटाने पर काली व सफेद पॉलिथीन में पाउडर बरामद हुआ। इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ किट से जांच करने पर सफेद पाउडर की पुष्टि स्मैक के रूप में हुई। वजन 62 ग्राम पाया गया। बरामद स्मैक की कीमत करीब 62 लाख रुपये है। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर से कोरेक्स, आल्टोरेक्स, नाइट्रोसन, स्पास्मो प्रॉक्सीवन आदि नशीली दवाएं भी मिलीं।
मौके से मेडिकल स्टोर संचालक रियाज को भी दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने कारोबार से जुडे़ कुछ लोगों के नाम भी बताए। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक व दवाओं को सीज कर रियाज व गौरव को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में रियाज नेपाल में भी पकड़ा जा चुका है। कई माह वह नेपाल की जेल में भी बंद रहा।