मेट्रो स्टेशन पर हुई भयंकर लड़ाई, लड़ते-लड़ते ट्रैक पर जा गिरा शख्स

सोशल मीडिया पर एक डराने वाला वीडियो खूब चर्चा में है। इसमें मेट्रो स्टेशन पर दो लोगों के बीच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि उनमें से एक शख्स लड़खड़ाकर प्लेटफॉर्म से सीधे ट्रैक पर गिर पड़ता है। पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। वीडियो किसी मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां दो लोगों के बीच शुरू हुई बहस कुछ ही सेकंड में खतरनाक लड़ाई में बदल गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उनमें से एक व्यक्ति ट्रैक पर जा गिरा और तभी सामने से मेट्रो आती दिखाई दी। यह पूरा नजारा इतना डरावना था कि वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। तो आज की इस खबर में हम भी आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हालांकि ये वीडियो किस शहर या देश का है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जो कुछ इसमें दिखा, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि प्लेटफॉर्म पर दो लोग आपस में भिड़ रहे हैं। पहले थोड़ी बहस होती है, फिर दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है। अचानक एक शख्स दूसरे पर जोर से हमला करता है और उसे धक्का दे देता है। धक्का इतना तेज होता है कि दूसरा आदमी अपना संतुलन खो देता है और सीधे प्लेटफॉर्म से नीचे ट्रैक पर गिर पड़ता है।
लड़ाई के दौरान मेट्रो ट्रैक पर गिरता है शख्स
जैसे ही वो शख्स गिरता है, तभी सामने से मेट्रो आती नजर आती है। यह दृश्य इतना तेज और डरावना था कि देखने वालों की सांसें थम गईं। वहां मौजूद कुछ लोग चिल्लाने लगे तो कुछ ने घबराकर आंखें बंद कर लीं। किसी ने मदद के लिए दौड़ने की कोशिश भी की, लेकिन सब कुछ कुछ ही सेकंड में हो गया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो में आगे यह स्पष्ट नहीं होता कि ट्रैक पर गिरा व्यक्ति बचा या नहीं, लेकिन हादसे का यह दृश्य देखकर इंटरनेट पर लोग सकते में आ गए। कई यूजर्स ने लिखा कि “ऐसे झगड़ों की वजह से कितनी जानें चली जाती हैं, जबकि बात शांति से भी सुलझ सकती थी।” किसी ने लिखा, “ये वीडियो देखकर दिल दहल गया, पब्लिक जगहों पर ऐसे हिंसक झगड़े बहुत खतरनाक हैं।” कुछ लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। एक यूजर ने कमेंट किया, “अगर प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी गार्ड्स या पुलिस होती तो शायद यह हादसा टल सकता था।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मेट्रो स्टेशनों पर झगड़ा करना बेहद गैरजिम्मेदाराना है, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी जान ले सकती है।”





