मेट्रोमोनियल साइट के जरिए ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

आरोपी अलग-अलग नामों से मेट्रोमोनियल साइट चलाते थे। वर और वधू पक्ष की जगह साइट पर अपना नंबर डालते थे। बातचीत आगे बढ़ने पर फीस के नाम पर पांच हजार रुपये खाते में जमा कराते थे। बाद में फोन करने वालों के साथ गाली गलौज कर संपर्क खत्म कर लेते थे।
आरोपी महीने में तीन से पांच लाख तक कमाते थे। पूर्वांचल के कई अन्य शहरों में भी इनका कार्यालय चलता है। कई रसूखदार भी इनके चंगुल में फंस चुके हैं। एसएसपी आरके भारद्वाज ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।
एसपी क्राइम ज्ञानेंद्रनाथर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही थी। पता चला कि शादी कराने के नाम पर ऑनलाइन, मैच प्वाइंट, बेस्ट पार्टनर, मैट्रीमोनी डाटकॉम, हमसफर मैट्रीमोनी डाटकॉम के नाम से ऑनलाइन शादी के प्रपोजल के लिए विज्ञापन जारी किये जाते थे और लोगों को फोन करके बताया जाता था कि आप अपने लड़के अथवा लड़की जिसकी शादी होना है की सारी डिटेल के साथ हमारे वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
बार-बार फोन करने पर उनके साथ गाली गलौज भी किया जाता था। स्थानीय महिलाओं को भ्रमित कर उनकी आईडी का प्रयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता था। पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर गुरुवार की देर शाम खजुरी स्थित एक कार्यालय से हिमांशु पाठक, जवाहर नगर, मानगो थाना मानगो जिला जमशेदपुर, झारखंड, रामचन्द्र चैरसिया वार्ड नम्बर-2 पुरानी बस्ती, चक्रधरपुर, जिला पश्चिम सिंह भूमि झारखंड और टंकेश्वर प्रसाद सोनियापाठ थाना सारागांव जनपद जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके पास से तीन लैपटाप, पांच मोबाइल, 20 हजार रुपये बरामद किए गए। गिरोह से जुडे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि इस तरह की फर्म तीन वाराणसी में एवं 3 इलाहाबाद में विभिन्न नामों से संचालित है।
60 से 70 फर्म पूरे देश में संचालित है जो कि हमारी जानकारी में है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कैंट फरीद अहमद, राम नरेश यादव, प्रदीप कुमार, हिमांशु शुक्ला आदि शामिल थे।





