मुमताज की बेटी ने निधन की फैली अफवाह को दिया स्पष्टीकरण,

सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी सेलेब की मौत की अफवाह उड़ती रहती है। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मुमताज के निधन की अफवाह फैलाई जा रही थीं जिसके बाद अब उनके परिवार ने मुमताज के निधन की खबरों को खारिज किया है। परिवार ने कहा है कि वो पूरी तरह से सेहतमंद हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें थी कि मुमताज का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह पर लगाम लगाते हुए उनकी बेटी तान्या माधवानी ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और लंदन में हैं। तान्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बेहद दुर्बल करने वाली बात, दूसरी बार मेरी मां की मौत की अफवाह। वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिखती हैं। उन्होंने मुझे कहा कि उनके प्रशंसकों को उनके स्वस्थ होने की जानकारी दे दूं। ये अफवाह बकवास है।’ इसके साथ ही एक वीडियो में तान्या ने कहा, ‘मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं। वह लंदन में हैं। उन्होंने आप सबको ढेर सारा प्यार भेजा है।’

मुमताज की मौत पर चर्चा तब शुरू हुई जब शुक्रवार रात को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और प्रमुख फिल्म व्यापार विशेषज्ञों ने उनके निधन के बारे में पोस्ट किया। गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी, जिसे मुमताज की छोटी बेटी तान्या माधवानी ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था। तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सबको बताया कि उनकी मां बिल्कुल स्वस्थ हैं और आजकल रोम में हैं। इसके बाद तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुमताज की तस्वीरें भी शेयर की थी।
मुमताज़ 71 साल की हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं। मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की है। उनकी बड़ी बेटी का नाम नताशा है, जिन्होंने फरदीन खान से शादी की है। फरदीन खान के पिता फिरोज खान ने मुमताज को साथ लेकर अपने बैनर एफके इंटरनेशनल की पहली फिल्म ‘अपराध’ का निर्माण व निर्देशन किया था। 60 के दशक में मुमताज बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करती थीं।

https://www.instagram.com/p/BxArfpsF8Bc/?utm_source=ig_embed

1970 के दशक की सुप्रसिद्ध अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज ने मेला, अपराध, नागिन, ब्रह्मचारी, राम और श्याम, दो रास्ते, फौलाद, वीर भीमसेन, सिकंदर-ए-आजम, रुस्तम-ए-हिंद, डाकू मंगल सिंह, लोफर, दो रास्ते, पत्थर के सनम, बंधन, प्रेम कहानी, अपना देश, अपराध और खिलौना जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button