मुबारक हो! देश के सबसे बड़े बैंक ने घटाई Home Loan दरें

 देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम ब्याज दर रिवाइज किया है। इसके साथ ही एफडी रेट भी रिवाइज किया गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि होम लोन ब्याज दर (SBI home loan interest rate) कितना घटा है। वहीं ब्याज दर कम से होने से ईएमआई कितनी कम हुई है।

ये उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने होम लोन फ्लोटिंग रेट पर लिया है। हर बैंक के फ्लोटिंग रेट बदलते रहते हैं। पहले जानते हैं कि बैंक ने होम लोन ब्याज दर कितना कम किया है।

कितना घटाया ब्याज दर?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एमसीएलआर रेट 0.25 फीसदी घटाए हैं। बैंक अपनी नई दर 15 जुलाई 2025 से लागू करेगी। एमसीएलआर को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट कहा जाता है। इसी के आधार पर बैंक ब्याज दर तय करती है।

आइए जानते हैं कि अवधि के हिसाब से एमसीएलआर दर कितना घटा है।

1 महीने का एमसीएलआर 8.20 फीसदी से कम होकर 7.95 फीसदी हो गया है।

3 महीने का एमसीएलआर- ये 8.55 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी हो गया है।

6 महीने का MCLR- ये 8.90 फीसदी से घटकर 8.70 फीसदी हो गया है।

1 साल का MCLR अब 8.80 फीसदी हो गया है। ये पहले 9 फीसदी था।

2 साल का MCLR 9.05 फीसदी से घटकर 8.95 फीसदी हो गया है।

3 साल का MCLR अब 8.90 फीसदी हो गया है, ये पहले 9.10 फीसदी था।

किन्हें मिलेगा फायदा?

जब भी ब्याज दर में गिरावट आती है,उसका फायदा उन्हें ही मिलता है जिन्होंने फ्लोटिंग रेट या MCLR पर लोन लिया हो। फ्लोटिंग रेट हमेशा बदलता रहता है, ये कम या ज्यादा हो सकता है। हालांकि अगर आपने फिक्स रेट पर लोन लिया है, तो रेपो रेट कम या ज्यादा होने से आप पर इसका असर नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button