मुजफ्फरपुर में मानवता शर्मसार: विक्षिप्त युवती के साथ बुजुर्ग की घिनौनी हरकत

बिहार: स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता पिछले दो दिन से इलाके में घूम रही थी और ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। एक दुकानदार ने जानकारी दी कि सुबह जब उसने अपनी दुकान का गेट टूटा हुआ देखा तो उसे लगा कि दुकान में चोरी हो गई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर उसे चौंकाने वाली तस्वीरें नजर आईं।
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय एक विक्षिप्त युवती के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा की गई घिनौनी हरकत का मामला प्रकाश में आया है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान गांव के ही सकल पासवान के रूप में हुई है, जो हाल ही में हरियाणा के करनाल से मजदूरी छोड़कर गांव लौटा था।
घटना को लेकर बताया गया है कि भूसरा चौक के पास पिछले दो दिनों से एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती इधर-उधर भटक रही थी। शनिवार को वह अचानक संदिग्ध अवस्था में नग्न हालत में मिली, जिसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहां मौजूद महिलाओं ने युवती को वस्त्र पहनाए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की करतूत स्पष्ट रूप से नजर आई, जो देर रात युवती के साथ गलत हरकत करता दिखा। इसके बाद सकल पासवान को हिरासत में ले लिया गया। बताया गया कि आरोपी हरियाणा में मजदूरी करता था और आठ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता पिछले दो दिन से इलाके में घूम रही थी और ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। एक दुकानदार ने जानकारी दी कि सुबह जब उसने अपनी दुकान का गेट टूटा हुआ देखा तो उसे लगा कि दुकान में चोरी हो गई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर उसे चौंकाने वाली तस्वीरें नजर आईं। उसी के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी (ईस्ट) शहरीयार अख्तर ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और उसे इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की मेडिकल जांच कराई जा रही है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।