मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता

मुजफ्फरपुर में राजद ने भारत बंद के तहत चक्का जाम किया और शहर की अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया। बंद को सफल बनाए जाने के लिए सड़क पर प्रदर्शन किया, जिससे जीरो माइल चौक जाम हो गया और जिले का अन्य जिलों से संपर्क कट गया।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के बिहार बंद का व्यापक असर मुजफ्फरपुर जिले में भी देखने को मिला। राजद और अन्य सहयोगी दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कई मार्गों को बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया और कई राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया, जिससे शहर में भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

जीरो माइल चौक पर विरोध प्रदर्शन, सड़क हुई जाम
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राजद नेता चंदन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे से ही जीरो माइल चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने टायरों में आग लगाकर रास्ता रोक दिया और केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। इस दौरान कुछ स्थानों पर वाहन चालकों और बंद समर्थकों के बीच नोकझोंक की स्थिति भी उत्पन्न हुई।

जीरो माइल चौक के जाम होने के कारण मुजफ्फरपुर से सटे कई जिलों का संपर्क बाधित हो गया। विशेष रूप से एनएच-77 (मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी), मुजफ्फरपुर-शिवहर, मुजफ्फरपुर-दरभंगा और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

‘वोटर सत्यापन लोकतंत्र विरोधी’
प्रदर्शन के दौरान राजद नेता चंदन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार इलेक्शन कमीशन पर दबाव बनाकर बिहार के गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया असंवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने कहा था कि अगर सड़कें शांत हो गईं, तो संसदें आवारा हो जाएंगी। हम सड़क को खामोश नहीं होने देंगे। चंदन यादव ने चेतावनी दी कि अगर सरकार और आयोग ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया, तो महागठबंधन और भी उग्र आंदोलन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button