मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम, ओवरब्रिज और पुल समेत सात परियोजनाओं की सौगात

आज मुजफ्फरपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के लिए कुल 570 रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को कुल 570 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले माड़ीपुर पॉवर हाउस के पास प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। यह ओवरब्रिज 167 करोड़ की लागत से बनेगा और इसके निर्माण से क्षेत्र में लंबे समय से चल रही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने 24 करोड़ की लागत से बनने वाले एक आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। यह पुल विशेष रूप से संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि दो वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में एक नाव दुर्घटना में दर्जनभर लोगों की मौत हो गई थी। पुल निर्माण से अब लोगों को सुरक्षित आवागमन का विकल्प मिलेगा।

इन दो प्रमुख योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने पांच अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिनका उद्देश्य क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। इसके बाद मुख्यमंत्री पताही स्थित टीचर ट्रेनिंग स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने जीविका समूह के साथ संवाद भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button