मुजफ्फरपुर की ईशा मिश्रा ने चीन में वुशू कुंगफू चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की प्रतिभाशाली वुशू खिलाड़ी ईशा मिश्रा ने चीन में आयोजित 10वीं विश्व वुशू कुंगफू चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। 18 अक्टूबर 2025 को एमिशान, चीन में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ईशा मिश्रा ने ‘आई ऑल पोजीशन थर्ड’ में ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया।
ईशा मिश्रा, गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट अकादमी की प्रशिक्षित खिलाड़ी हैं। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 30 से अधिक देशों से आए लगभग 5000 खिलाड़ियों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके साथ ही यह उनके करियर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा उपलब्धि है।
मुजफ्फरपुर जिला वुशू एसोसिएशन ने ईशा की इस सफलता पर गर्व जताया। एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. सतीश झा, मुकुट मणि, डॉ. बी. प्रियम, चेयरमैन राम सूरतराय, वाइस चेयरमैन संजय श्रीवास्तव, महासचिव सुमन मिश्रा और अन्य पदाधिकारियों ने ईशा मिश्रा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ईशा की यह उपलब्धि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है और यह साबित करती है कि लगन, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
ईशा मिश्रा पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर 15 बार पदक जीत चुकी हैं। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन के लिए दो ट्रायल आयोजित किए गए थे, जिसमें ईशा ने शानदार प्रदर्शन कर चयन सुनिश्चित किया। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि से मुजफ्फरपुर के वुशू खिलाड़ियों में उत्साह और हर्ष का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे आने वाले वर्षों में और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगी।





