मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राखी बांधी
आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है. यूपी के लोग भी हर्ष और उल्लास के साथ त्यौहार मना रहे हैं. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल आनंदीबेन पटेन ने राखी बांधी और मिठाई खिलाई. सीएम योगी ने भी उन्हें उपहार दिया. आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में यूपी की राज्यपाल के बतौर काम संभाला है. इससे पहले वे गुजरात की सीएम भी रह चुकी हैं. पटेल से पहले यूपी के राज्यपाल राम नाईक थे जिन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद बीजेपी की सदस्यता ले ली. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए त्याग और समर्पण की नई गाथा लिखने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मेरा शत्-शत् नमन. आज उन्हें स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है. 73वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं.