मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा तंज: सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने सिर्फ लूटखसोट की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने सिर्फ देश और प्रदेश को लूटने का काम किया है। इन दलों ने कभी किसान, गांव, गरीब और आम आदमी को तवज्जो नहीं दी। लेकिन भाजपा सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति पर चल रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा तंज: सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने सिर्फ लूटखसोट की

मुख्यमंत्री रहमानखेड़ा में राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस समेत कई परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने मोहनलालगंज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चिकित्सा विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा भी की।

रहीमाबाद, कटियार एवं कासिमाबाद के राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों को मॉडल कृषि प्रक्षेत्र के रूप में विकसित करने की परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान में सरकारी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ यूपी के किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना से किसानों को खेती के कार्यों में आधुनिक तकनीक की सुविधाएं मिल सकेंगी।

समुचित सिंचाई साधनों के बिना किसान का भला नहीं हो सकता। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से 23 माह में 2 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता बढ़ाई है। लंबित योजनाओं को दिसंबर तक पूरा करके 20 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता बढ़ाई जाएगी।

5 वर्षों में दोगुना हुआ कृषि बजट

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार का कृषि का बजट दोगुने से भी अधिक हो गया है। सभी कृषि योजनाएं अच्छी तरह से लागू की गई हैं। राज्य सरकार ने किसानों के उपज की बड़े पैमाने पर सीधे खरीद की है। किसानों को बीज समेत विभिन्न कृषि निवेश बिना किसी भेदभाव के अनुदान भी उपलब्ध कराए गए।

प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने लागत कम करने, उपज बढ़ाने और बिक्री की समुचित व्यवस्था के तरीके समझाए। कृषि निदेशक सोराज सिंह ने कहा कि किसानों को रिफाइंड ऑयल, ऑक्सीडाइज वसा (कई बार एक ही तेल में तली चीजें) और बासी वसा से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम दौरान उन्होंने पद्मश्री से विभूषित किसान भारत भूषण त्यागी को सम्मानित किया गया।

…जब सीएम ने लगवाए नारे
सीएम ने कहा अब असंभव काम भी संभव हो गए हैं। उन्होंने मंच से नारे लगवाए- ‘क्योंकि मोदी हैं, तो मुमकिन है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button