मुख्यमंत्री बनने के बाद 100 फीसदी बढ़ी सीएम फडणवीस की संपत्ति


नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे से यह जानकारी मिली है। अपना नामांकन पत्र भरने के दौरान फडणवीस ने चुनाव आयोग को अपनी चल-अचल संपत्ति से जुड़ा हलफनामा दायर किया। अगर साल 2014 में आयोग को दिए गए उनके हलफनामे के आधार पर उनकी संपत्ति आंकी जाए तो इन पांच साल में उनकी संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से बताया गया है कि शहर में प्रॉपर्टी की दर बढ़ने के कारण मुख्यमंत्री फडणवीस की संपत्ति में यह बढ़ोतरी हुई है। सीएमओ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि साल 2014 के 1.81 करोड़ रुपये की तुलना में उनकी संपत्ति आज 3.78 करोड़ रुपये के बराबर है। मुख्य रूप से जमीन की कीमतें बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ है।
जानें क्यों इतिहास के पन्नों में गुम कर दिया गया ‘एका आंदोलन’, क्योंकि…
पत्नी मुंबई एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिडेंट
मालूम हो कि सीएम फडणवीस की पत्नी अमृता मुंबई एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिडेंट (उपाध्यक्ष) और पश्चिमी इंडिया की कॉर्पोरेट हेड भी हैं। प्रॉपर्टी रेट बढ़ने के कारण अृमता की संपत्ति भी 2014 के 42.60 लाख रुपये से बढ़कर 99.30 लाख रुपये हुई है।
साल 2014 में फडणवीस के पास 50,000 रुपये नगद थे, जो 2019 में घटकर महज 17,500 रुपये रह गए हैं। उनकी पत्नी के हाथ में महज 12,500 रुपये हैं, जबकि 2014 में ये 20 हजार रुपये थे।