मुख्यमंत्री का आगमन आज, तैयारी पूरी

संवादसूत्र: मुख्यमंत्री रघुवर दास आज ओरमांझी आएंगे। उनके आगमन को लेकर आयोजन समिति के साथ अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक की। इसमें डीएसपी सतीश चंद्र झा, सीओ राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुमन कुमार सुमन सहित कई अधिकारी मौजूद थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य प्रसाद व समिति के सदस्यों के साथ सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शहीद टिकैत उमराव सिंह शेख भिखारी सद्भावना फुटबॉल कप के फाइनल मैच का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे। मौके पर बालक पाहन, शैलेंद्र मिश्रा, मानकी राजेंद्र साही, अंजीत कुमार, कुदुस अंसारी सहित समिति के अन्य लोग उपस्थित थे।
हजारीबाग को हरा चक्रधरपुर क्वार्टर फाइनल में
संवादसूत्र: इरबा फुटबॉल मैदान में खेले जा रहे अब्दुर्रज्जाक अंसारी ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता के ग्रुप बी का पहला मैच शनिवार को चक्रधरपुर स्पोटर््स क्लब व हजारीबाग एथलेटिक्स ऐसोशिएसन के बीच खेला गया। इसमें चक्रधरपुर ने एचएए हजारीबाग को 2-0 से हारकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विजयी टीम की ओर से सुभम ताती और तहसीन आलम ने ने गोल किए। मौके पर कुर्बान खान, सोमर उराव, शकील परवेज अनवर अंसारी, फहीम अंसारी, जमील अख्तर, पन्ना लाल महतो, एहसान अंसारी आदि उपस्थित थे।