नवाज नही खा पाएंगे केला; पीएम मोदी छीनेंगे पाकिस्तान के मुंह से निवाला

नवाज नही खा पाएंगे केला; पीएम मोदी छीनेंगे पाकिस्तान के मुंह से निवाला …. पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने भारत से व्यापारिक संबंध खत्म करने को कहा है। दरअसल, कुरैशी ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी में 10 नागरिकों और तीन जवानों की मौत के बाद इस बात का जिक्र किया है।

नवाज नही खा पाएंगे केला; पीएम मोदी छीनेंगे पाकिस्तान के मुंह से निवाला

 

भारत से व्यापारिक संबंध को लेकर कुरैशी ने शनिवार को व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत के केले बहुत पसंद है और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, जिन्हें देश की रक्षा के लिए सीमा पर होना चाहिए था, वह पनामागेट मामले में नवाज शरीफ का बचाव कर रहे हैं।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुरैशी ने उमरकोट में कहा कि एलओसी पर सीमा पार से गोलीबारी के बावजूद पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध नहीं तोड़े हैं। भारतीय सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। इस तनाव से उपजे संघर्षो में दोनों ओर से जवानों व आम नागरिकों की जानें जा रही हैं तो कुछ घायल हो रहे हैं।

कुरैशी ने कहा, ‘भारतीय सेना निर्दोष नागरिकों और एलओसी पर हमारे सैनिकों की हत्या कर रही है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री भारत से आयातित केले खा रहे हैं। समय आ गया है कि हम भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ लें और एकजुट हों।’

पार्टी के नेता ने सत्तारूढ़ सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकार में कोई पूर्णकालिक विदेश मंत्री नहीं है, जो वैश्विक मंचों पर कश्मीर मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button