मुंबई में ‘सिंदूर पुल’ का उद्घाटन, सीएम फडणवीस बोले- यह सशस्त्र बलों को समर्पित!

जर्जर होने के बाद इस पुल को अगस्त 2022 में ट्रेनों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया था। बीएमसी ने सेंट्रल रेलवे की डिजाइन के आधार पर इसे तैयार किया गया है। इस पुल की लंबाई 328 मीटर और चौड़ाई 70 मीटर है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई में सिंदूर पुल का उद्घाटन किया। दक्षिणी मुंबई के कारनैक रोड ओवर ब्रिज के जर्जर होने के बाद इस नए पुल का निर्माण किया गया है, जिसे ‘सिंदूर पुल’ नाम देकर ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस दिखाने वाले भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया गया है। सीएम फडणवीस ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस तरह के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, वह भारतीय सेना के साहस और रणनीतिक महारथ को दर्शाता है।
सीएम ने सशस्त्र बलों को समर्पित किया पुल
सीएम फडणवीस ने कहा कि यह पुल हमारे सशस्त्र बलों और उनकी सैन्य क्षमताओं के लिए श्रद्धांजलि है। ब्रिटिश काल के कारनैक ब्रिज को, बॉम्बे प्रांत के पूर्व गवर्नर रहे जेम्स कारनैक के नाम पर रखा गया था। यह सेंट्रल रेलवे के ट्रेन ट्रैक के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ता है। साथ ही पीडी मेलो रोड को भी जोड़ता है। कारनैक साल 1839 से 1841 तक बॉम्बे प्रांत के गवर्नर रहे थे। अब जब इस पुल का पुनर्निमाण किया गया है तो इसे सिंदूर ब्रिज नाम दिया गया है। इस पुल के बनने के बाद ट्रैफिक से राहत मिलने की उम्मीद है।
बीएमसी ने कराया निर्माण
जर्जर होने के बाद इस पुल को अगस्त 2022 में ट्रेनों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया था। बीएमसी ने सेंट्रल रेलवे की डिजाइन के आधार पर इसे तैयार किया गया है। इस पुल की लंबाई 328 मीटर और चौड़ाई 70 मीटर है। पुल पर भार क्षमता का परीक्षण हो चुका है और इसे सभी जरूरी सर्टिफिकेशन भी मिल गए हैं।