मुंबई में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, लोकल ट्रेन सेवा बाधित

मुंबई में शाम को अचानक मौसम बदला और अचानक आंधी और बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई। वहीं नवी मुंबई में तेज बारिश लगातार हो रही है। इस कारण मुंबई लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में और भी ज्यादा गरज और बारिश का अनुमान लगाया है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी।

मुंबई में शाम को अचानक मौसम बदला और अचानक आंधी और बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, नवी मुंबई में तेज बारिश लगातार हो रही है। इस कारण मुंबई लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई है।

इन जगहों पर हुई बारिश
बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी और बांद्रा सहित कई पश्चिमी उपनगरों में भारी बारिश हुई, जबकि पूर्वी उपनगरों और द्वीप शहर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम में यह बदलाव धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के बाद हुआ।

ठाणे और रायगढ़ जिलों में भी आंधी और बारिश
आईएमडी ने आने वाले दिनों में और भी ज्यादा गरज और बारिश का अनुमान लगाया है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी, साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। पड़ोसी ठाणे और रायगढ़ जिलों में भी आंधी और बारिश हुई।

Back to top button