मीडिया से बात करते हुई तनुश्री दत्ता की तबियत खराब

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ और बदतमीजी का आरोप लगाया है. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इसी मुद्दे पर चर्चा गरमाई हुई है. एक्ट्रेस लगातार मीडिया के सवालों का जवाब दे रही हैं. ऐसे में उनकी तबीयत खराब हो गई है.

तनुश्री की तरफ से एक ऑफिशियल बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने लिखा- ”मेरा गला सूज गया है, आवाज धीमी पड़ गई है. पिछले कुछ दिनों की थकावट की वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई है. पिछले 8 सालों से मैं आध्यात्मिक मार्ग पर थी. मैं शांति, मेडिटेशन और अकेले में रहना पसंद करती हूं.”

”मैं शांतिपूर्ण जिंदगी जीने की आदि हो चुकी हूं. मैं कम ही बोलने के लिए सामने आती हूं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मैं नॉनस्टॉप बोल रही हूं. लोगों से मिल रही हूं. इस कैंपेन के तहत मैं एक दिन में 16 घंटे मीडिया से बात कर रही हूं.”

वे आगे कहती हैं, ”अपनी ताकत को वापस खोजने के लिए मैं कुछ आराम चाहती हूं. कुछ दिनों में मैं वापस आऊंगी और फिर से लड़ूंगी. यह बस एक न्यूज स्टोरी नहीं है. ये एक जंग है जो कि मैंने खुद के लिए नहीं बल्कि अनेकों लोगों की खातिर शुरू की है. इंसानियत के नाते ये मेरा धर्म है, ड्यूटी है.”

क्या है विवाद?

बता दें, तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ”नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.

Back to top button