मिहिर-तुलसी के रिश्ते की अग्निपरीक्षा, दूसरे एपिसोड में महा ट्विस्ट

25 साल बाद टीवी पर लौटे स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के कल्ट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने दर्शकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। इस शो के पहले एपिसोड में जहां तुलसी बा और अपनी सास भी याद करके दुखी होती है और गायत्री उसकी उम्र का मजाक उड़ाती है, तो वहीं दूसरे एपिसोड में भी मेकर्स ने ड्रामा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है।

शादी की 38वीं सालगिरह मना रही तुलसी को बढ़ती उम्र के साथ अपनी ही बेटी ‘नंदिनी’ से ताने सुनने को मिले। हालांकि, इस एपिसोड के बाद तुलसी की जिंदगी में बड़ा तूफान दस्तक देने वाला है, यह तय है। कल के एपिसोड की क्या-क्या हाइलाइट्स रही और अब तुलसी-मिहिर की जिंदगी में कौन सा बड़ा ट्विस्ट आएगा, चलिए जानते हैं डिटेल्स:

बेटी और बेटे का तुलसी ने छुपाया सच
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे नंदिनी अपनी मां तुलसी और पिता की बढ़ती उम्र की तुलना करती है, जिससे तुलसी का दिल टूट जाता है, लेकिन वह फिर भी खुद को शांत रखती है। उसे पुरानी साड़ी में देखकर गायत्री और सभी उसका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन मिहिर का प्यार तुलसी के इन घावों पर मरहम का काम करता है।

एक तरफ जहां घर का ट्रैक है चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी शादी की सालगिरह पर तुलसी का बेटा अंगद पुलिस स्टेशन से अपनी मां को फोन करता है और तुरंत बुलाता है। तुलसी वहां जाती है, तो उसे पता चलता है कि अंगद ने एक्सीडेंट कर दिया है, लेकिन पुलिस वाला बताता है कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद पुलिस तुलसी और अंगद को घर जाने की परमिशन देती है। हालांकि, अंगद तुलसी को ये कसम खिला देता है कि वह इस बात का जिक्र पिता मिहिर से न करें। बेटे की कसम में बंधी तुलसी असमंजस वाली स्थिति में फंस जाती है।

अंगद के अलावा तुलसी की बेटी नंदिनी की जिंदगी में भी बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। नंदिनी अपने से नीची कास्ट वाले किसी लड़के को डेट करती है, जिसका पता न उसके पिता को है और न ही उसकी मां को होता है। हालांकि, शादी की सालगिरह पर मिहिर नंदिनी की शादी के बारे में सोचता है और अपने दोस्त के लड़के से बात करने जाता है, तुलसी की बेटी ये बात सुन लेती है। वह अपने कमरे में आती है और परेशान हो जाती है। वह अपनी मां तुलसी से काफी झगड़ने के बाद उसे बता देती है कि वह किसी और से प्यार करती है।

तीसरे एपिसोड में आएगा महा ट्विस्ट
क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सेकंड एपिसोड वहीं खत्म हो जाता है, जहां नंदिनी अपनी मां तुलसी से ये कहती है कि अब उसे ये पता चल गया कि वह किसी और से प्यार करती है, तो क्या वह उनके लिए अपने खिलाफ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ एक ट्रैफिक हवलदार दौड़ते हुए पुलिस स्टेशन आता है और ये बताता है कि किसी आदमी का एक्सीडेंट हो गया है।

अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब तुलसी मिहिर को अपनी बेटी के रिश्ते के बारे में बताती है, तो वह कैसे रिएक्ट करता है। इसी के साथ गायत्री तुलसी के जले पर नमक छिड़कती है और उसे कहती है कि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो जिन्दगी में कई बदलाव आते हैं। अब तीसरे एपिसोड में देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या बेटी की खुशी के लिए तुलसी पति के खिलाफ जाएगी और अंगद की गलती छुपाना दोनों की जिंदगी में कौन सा तूफान लाएगा। इस मुसीबत की घड़ी में क्या मिहिर तुलसी का साथ देगा या फिर उसके खिलाफ होगा, ये महा ट्विस्ट देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button