मिडिल ऑर्डर हुआ फेल तो डेरिल मिचेल ने दिलाई न्यूजीलैंड को बढ़त; हार की कगार पर जिम्बाब्वे

बुलावायो में पहले टेस्ट के दूसरे दिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। हालांकि, डेरिल मिचेल की 80 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को बढ़त लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरे दिन का खेला खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं।

न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 92 रनों से की। टीम ने एक विकेट पर 158 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद टीम ने 42 रनों के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। विल यांग 41 रन और कॉनवे 88 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र 2 रन ही बना सके। हेनरी निकोलस ने 34 रनका योगदान दिया। टॉम बोलैंड और ब्रेसवेल क्रमशः 2 और 9 रन ही बना सके।

न्यूजीलैंड ने ली 158 रन की बढ़त
मिचेल ने निचले क्रम की मदद से टीम को 307 रनों तक पहुंचाया और 158 रनों की बढ़त पक्की की। मुजरबानी ने तीन विकेट चटकाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने स्टंप्स से पहले जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। जबकि मेजबान टीम अभी भी 127 रन पीछे है।

मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी
पहले दिन मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी देखने को मिली थी। हेनरी ने 15.3 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए। स्मिथ ने तीन विकेट लिए। जिम्बाब्वे की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। टीम की तरफ से कप्तान क्रेग इरविन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। तफदज्वा त्सिगा ने 30 रन का योगदान दिया।

ब्रेंडन टेलर टीम में शामिल
पहले टेस्ट मैच में हार से बचने के लिए जिम्बाब्वे को अभी 127 रन बनाने हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को मात्र 8 विकेट चटकाने हैं। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही जिम्बाब्वे के लिए खुशखबरी आई। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर लगा बैन समाप्त हो गया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button