मार्च में BS IV वाहन खरीदने वाले लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन…

मार्च में BS IV वाहन खरीदने वाले लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है. दरअसल, जिन लोगों ने लॉकडाउन के कारण 31 मार्च की समयसीमा से पहले BS IV वाहनों को पंजीकृत नहीं कराया था, उन्हें कोर्ट ने रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने कहा कि केवल उन BS IV वाहनों को रजिस्टर्ड किया जाएगा, जिन्हें लॉकडाउन से पहले बेचा गया था और E वाहन पोर्टल पर अपलोड किया गया था.

पिछली सुनवाई में उठाए थे सवाल

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान BS-IV वाहनों की बिक्री को लेकर सवाल खड़े किए थे. कोर्ट ने कहा था कि मार्च के आखिरी हफ्ते में सामान्य से ज्यादा वाहन बिके, जबकि इस दौरान लॉकडाउन था. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में BS-IV वाहन बिक्री के आंकड़े भी मांगे थे.

Back to top button