मार्क एस्पर होंगे अमेरिका के नए कार्यवाहक रक्षा मंत्री

मार्क एस्पर अमेरिका के नए कार्यवाहक रक्षा मंत्री होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क एस्पर को नया रक्षा मंत्री चुना है. व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मौजूदा रक्षा मंत्री मार्क एस्पर फिलहाल रक्षा मंत्रालय के अस्थाई मुखिया होंगे.
बता दें कि इसी सप्ताह रक्षा मंत्री के तौर पर नामित पैट्रिक शानहान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीनेट नियुक्ति की पुष्टि के लिए सुनवाई से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क को रक्षा सचिव बनाए जाने को लेकर 18 जून को ही ट्वीट किया था.