मार्केट में आते ही टाटा मोटर्स की यह कार धूम मचा रही है

पैसेंजर कारों के सेगमेंट में टियागो की शानदार सफलता के बाद हाल ही में लॉन्च हुई टाटा की SUV हेक्सा भी खूब धूम मचा रही है। 17 जनवरी को लॉन्च हुई इस MUV/SUV ने महज एक महीने में 1,498 यूनिट्स की बिक्री की। टाटा हेक्सा की कीमत 11.99 लाख रुपये से 17.5 लाख रुपये के बीच है।

 मार्केट में आते ही टाटा मोटर्स की यह कार धूम मचा रही है टाटा मोटर्स इस गाड़ी को फ्लैगशिप प्रॉडक्ट के तौर पर बेच रहा है। मार्केट में इस गाड़ी के सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा XUV थीं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था। लेकिन अब इस गाड़ी को भी पर्याप्त तवज्जो मिल रही है।

अभी-अभी, रिलायंस जियो ने यूजर्स को फिर दिया ये बड़ा तोहफा

टाटा हेक्सा के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट्स के लिए 6 हजार प्री-बुकिंग्स हुईं। इस शानदार एसयूवी में 2.2 लीटर के वैरिकॉर 400 और वैरिकॉर 320 इंजन का इस्तेमाल हुआ है। वैरिकॉर 400 इंजन 154 हॉर्स पावर और 400 Nm टॉर्क पैदा करता है, जबकि वैरिकॉर 320 इंजन 148 हॉर्स पावर के साथ 320 Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button