मायावती रैली में कहा-अगड़ों को आरक्षण की बात धोखा, मोदी ने वादा पूरा नहीं किया

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव अभियान का बिगुल फूंक दिया है। चुनाव की अभियान की पहली रैली करने पार्टी सुप्रीमो मायावती हेलीकॉप्टर से आगरा पहुंची। अपने भाषण में मायावती ने मोदी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमलामायावती ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

मायावती ने रैली में मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी अपने किए वादों को भूल गए हैं। मायावती ने कहा, ‘ मोदी सरकार जिन किए वादों को भूल गई है उनमें गरीबों को मकान देने, सस्ता राशन, किसानों की दोगुनी आय, फ्री बिजली-पानी शामिल है। ‘

मोदी सरकार के अच्छे दिन पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा, ‘ बीजेपी ने जो अच्छे दिन के सपने दिखाए थे, वो वादे अब बुरे दिनों में बदल गए हैं। न ही दो सालों में कोई विकास हो पाया है।

किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए मायावती ने कहा, ‘साथ ही किसानों को कोई सुविधा नहीं दी गई है बल्कि उनकी भूमियों का अधिग्रहण ही किया गया है। साथ ही मोदी सरकार ने किसानों की दोगुनी आय का वायदा भी पूरा नहीं किया।’

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि मोदी सरकार से किसी को फायदा पहुंच रहा है तो वह बड़े पूंजीपति है क्योंंकि केंद्र सरकार उनका कर्ज माफ कर देती है।’

मायावती ने  दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित पर हमला बोला और कहा, ‘कांग्रेस ने शीला को सीएम उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया था। ‘  

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ऊंची जातियों का ध्यान खींच रही है और उनपर डोरे डाल रही है। इतनी ही नहीं कांग्रेस ने गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की मांग भी रखी है।

Back to top button