मायावती का बड़ा बयान: कहा, लोकतंत्र बचाने के लिए विरोधी दलों से भी हाथ मिलाने को तैयार

मायावती का बड़ा बयान: कहा, लोकतंत्र बचाने के लिए विरोधी दलों से भी हाथ मिलाने को तैयार

 यूपी चुनाव में हार के बाद से ही ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहीं बसपा प्रमुख ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यहां अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वो लोकतंत्र बचाने के लिए किसी भी भाजपा विरोधी पार्टी से हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं।

बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के इस बड़े कदम से हिल गई यूपी की राजनीति, पीएम मोदी भी…

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 403 सीटों में से 250 सीटों पर ईवीएम से छेड़छाड़ की है। यह वो सीटें थीं जहां भाजपा काफी कमजोर थी। हम ईवीएम को लेकर विरोध जारी रखेंगे और हमारी इस लड़ाई में कोई और भाजपा विरोधी पार्टी हमारे साथ आना चाहती है तो हम उससे हाथ मिलाने को तैयार हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा की जब बसपा की सरकार थी तब यूपी को पाकिस्तान नहीं बनने दिया गया और आगे भी जब बसपा की सरकार होगी तब भी नहीं बनने देंगे।

मायावती ने कार्यक्रम में अपने भाई को पार्टी का उपाध्यक्ष घोषित करते हुए कहा कि मैंने वादा लिया है कि वो कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और पार्टी को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे।

Back to top button