मामूली कहासुनी के बाद चढ़ा पारा, मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

खरगूपुर थाना क्षेत्र के रंजीतनगर बढ़ईपुरवा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के रंजीतनगर बढ़ईपुरवा गांव की रहने वाले राजेश वर्मा की देर रात पत्नी कंचन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप धारण कर लिया। आरोप है कि उसने पत्नी को लात घूंसों से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
राजेश पत्नी कंचन के शव को अस्पताल से घर ले जाता इसके पहले ही डायल 100 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर है।





