मामला कौड़िया थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोटिया मदारा गांव में भाजपा बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जहां एक तरफ ईद पर पूरे प्रदेश में लोग एक-दूसरों को बधाई देने में लगे थे। वहीं, जिले में भाजपा बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ। बताया जा रहा है कि घटना में भाजपा बूथ अध्यक्ष बूरी तरह जख्‍मी हुए। जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये है पूरा मामला 

मामला कौड़िया थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोटिया मदारा गांव का है। यहां मजरा चौहान पुरवा में भाजपा बूथ अध्यक्ष तपन कुमार सिंह पर सार्वजनिक भूमि पर सड़क बनाने को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भाजपा बूथ अध्यक्ष को काफी चोटें आई। आननफानन में घायलावस्‍था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने पीडित को लखनऊ रेफर कर दिया है। थाना कौड़िया के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button