मानसून में भी पाना चाहते हैं ग्लासी और ग्लोइंग स्किन

गर्मियों में स्किन को ग्लासी और ग्लोइंग बनाए रखना आसान नहीं होता लेकिन कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करके आप इसे पॉसिबल बना सकते हैं। यह 10-स्टेप रूटीन स्किन को डीप हाइड्रेट करता है और नेचुरल ग्लो देता है तो इस मानसून सीजन ग्लासी स्किन पाने के लिए कोरियन रूटीन को जरूर अपनाएं।
उमस के दौरान स्किन को ग्लासी और ग्लोइंग बनाए रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है। चिपचिपी स्किन, पसीना और डलनेस स्किन की चमक को फीका कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें, तो आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो और ग्लास जैसी चमक आ सकती है।
कोरियन स्किन केयर को 10-स्टेप रूटीन माना जाता है, जो स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है और उसे अंदर से हेल्दी बनाता है। तो आइए जानते हैं इस समर सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कोरियन स्किन केयर रूटीन के स्टेप्स को-
ऑयल क्लींजर से सफाई करें
सबसे पहले चेहरे की सफाई के लिए ऑयल-बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें, जो डस्ट, मेकअप और एक्स्ट्रा सीबम को निकालकर स्किन को साफ करता है। यह स्किन को ड्राई किए बिना गहराई से क्लीन करता है।
फोम या वॉटर-बेस्ड क्लींजर से डबल क्लीनिंग
डबल क्लीनिंग का दूसरा स्टेप वॉटर-बेस्ड क्लींजर से होता है, जो बचे हुए गंदगी और ऑयल रेजिड्यू को हटाकर पोर्स को डीप क्लीन करता है।
एक्सफोलिएशन
हफ्ते में 2-3 बार जेंटल स्क्रब या केमिकल एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें। इससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और स्किन सॉफ्ट और ब्राइट बनती है।
टोनर से पीएच बैलेंस करें
क्लीनिंग के बाद स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखने के लिए टोनर लगाएं। ये स्किन को हाइड्रेट कर उसे ग्लोइंग और स्मूथ बनाता है।
एसेंस से हाइड्रेशन बढ़ाएं
एसेंस स्किन को डीप हाइड्रेशन देने में मदद करता है और स्किन की सेल्स को रिपेयर करता है। यह स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनाता है।
सीरम या एम्प्यूल लगाएं
समर में हल्के और हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करें। विटामिन सी, हयालुरोनिक एसिड और नियासिनामाइड जैसे इंग्रेडिएंट्स ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।
शीट मास्क लगाएं
शीट मास्क स्किन को इंस्टेंट हाइड्रेशन और ग्लो देता है। इसे 15-20 मिनट के लिए लगाकर स्किन को फ्रेश और सॉफ्ट बनाएं।
आई क्रीम लगाएं
आंखों के आसपास की स्किन को हाइड्रेटेड और ब्राइट रखने के लिए आई क्रीम जरूर लगाएं।
मॉइस्चराइजर से लॉक करें हाइड्रेशन
हल्का और नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर स्किन को नरिश करता है और हाइड्रेशन को लॉक करता है।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
सनस्क्रीन को कभी भी स्किप न करें। यूवी किरणें स्किन डैमेज और डलनेस का कारण बनती हैं, इसलिए 50+ एसपीएफ वाली सनस्क्रीन लगाएं।