मानवजाति का कल्याण तभी संभव है जब उनमें एकता हो – डा. भारती गांधी

सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि संसार में शान्ति, सुरक्षा तथा मानवजाति का कल्याण तभी संभव है जब उनमें दृढ़तापूर्वक एकता स्थापित हो जाए। उन्होंने आगे कहा कि जब संसार के सभी लोगों के हृदय एक हो जायेंगे तब धरती पर स्वर्ग उतर आयेगा, यही आधिुनिक युग की समस्याओं का समाधान है। आज पूरे विश्व में अशांति एवं अराजकता फैली है, ऐसे में शान्ति की भावना का विकास और भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि लड़ाइयों पर बहुत अधिक धन खर्च हो रहा है। इससे पहले, सी.एम.एस. शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों से विश्व एकता सत्संग का शुभारम्भ हुआ, जिन्होंने बहुत ही सुमधुर भजन सुनाकर सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया।

विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित सत्संग प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत करके ‘जय जगत’ गीत प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। ‘मित्रता’ पर आधारित काव्य प्रस्तुतिकरण ने खूब तालियाँ बटोरी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने खुशियों के बारे में बताया। इस अवसर पर कई विद्वजनों ने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button