माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को एक दरिंदा ने उठाया, गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले का थानागाजी शर्मसार होने से बच गया. यहां के नीमराणा थाना क्षेत्र में बीती रात अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में सो रही बच्ची को एक दरिंदा गलत नीयत से उठा ले गया. लेकिन रास्ते में बच्ची जाग गई और रोने-चिल्लाने लगी जिससे वो दरिंदा डर गया और उसे बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया. बच्ची सही-सलामत उसके परिजनों को मिल गई है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बच्ची को उठाने वाला पड़ोसी

नाबालिग बच्ची को उठाने वाले आरोपी की पहचान राम रतन के रूप में हुई. वो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यहां बच्ची के माता-पिता के पास ही किराए पर रहता है. आरोपी एक फैक्टरी में काम करता है. वारदात के दौरान आरोपी राम रतन सीसीटीवी में कैद हो गया था जिसके आधार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाने के पुलिस अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि बच्ची को ले जाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने रोने पर बच्ची को पीटा

आरोपी जब माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया तो वह रास्ते में जाग गई और रोने-चिल्लाने लगी. आरोपी ने बच्ची को चुप कराने की कोशिश की लेकिन बच्ची के चुप नहीं होने पर उसने उसे कई बार मारा पीटा. जब बच्ची शांत नहीं हुई तो आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गया. दरिंदे ने नाबालिग बच्ची की कई बार पिटाई की. इस दौरान आरोपी बच्ची को ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया.

बच्ची ने लिया आरोपी का नाम

बच्ची ने परिजनों को बताया कि राम रतन अंकल उठा कर ले गए थे. गनीमत रही कि बच्ची के परिजनों को जल्द ही घटना का पता चल गया. अन्यथा एक ओर यूपी की ट्वींकल जैसा हादसा घटित हो सकता था. परिजनों ओर ग्रामीणों ने सुबह फैक्टरी के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो आरोपी रामरतन बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दिया. इसके बाद ग्रामीणों ओर बच्ची के परिजनों आरोपी राम रतन को पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मां-बाप ने भगवान को कहा शुक्रिया

बच्ची के सही-सलामत मिलने पर उसके माता-पिता भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू झलक आए. बच्ची के पिता ने भगवान को याद कर कहा कि आज उसकी बच्ची सही सलामत मिली. यह भगवान की कृपा है और उनकी आंखें नम हो गई. इस दौरान बच्ची के पिता ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे कि रात 12 बजे उसकी आंख खुली और वह पानी पीने के लिए उठा. पानी पीकर जब वापस कमरे में आया तो उसके चार बच्चों में तीन बच्चे सो रहे जबकि एक बच्ची वहां नहीं मिली.

सुनसान जगह पर रोती हुई मिली बच्ची

इसके बाद उसने अपने मकान में बाहर-भीतर देखा लेकिन बच्ची के नहीं मिलने पर उसने अपने मकान मालिक को जगाया और पूरे मामले के बारे में बताया. जब बच्ची दो घंटे तक नहीं मिली तो परिजनों ने बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट नीमराणा थाने में दी. रिपोर्ट देने में बाद जब वो वापस घर की ओर बच्ची को ढूंढते आ रहे थे तो एक सुनसान जगह पर उन्हें बच्ची रोती हुई मिली.

CCTV की मदद से अरेस्ट हुआ आरोपी

अपनी बच्ची के सही-सलामत मिल जाने के बाद बच्ची के पिता ने भगवान को याद कर धन्यवाद दिया. रात को ही जब बच्ची की तलाश कर रहे थे तो पास ही बनी फैक्टरी के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा होने पर सुबह फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर रात के घटनाक्रम को देख तो उसमें एक युवक बच्ची को उठाकर ले जा रहा था. सुबह जब बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि रात को राम रतन अंकल ले गया और उसने मुझे पीटा. परिजनों ने बच्ची के बताए अनुसार उस युवक को पकड़ कर पुलिस में हवाले कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button