माटी कला को प्रोत्साहन: नरवल में सजी कुम्हारों के हुनर की प्रदर्शनी

कानपुर: नरवल तहसील परिसर में आयोजित माटी कला प्रोत्साहन प्रदर्शनी में कुम्हारों ने मिट्टी के बर्तन और खिलौनों का संसार सजाया है। यहां 100 से 600 रुपये तक की कलाकृतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
कानपुर के नरवल तहसील परिसर में आयोजित माटी कला कारीगर प्रोत्साहन प्रदर्शनी में स्थानीय कुम्हारों के हुनर की अद्भुत झलक देखने को मिली। प्रदर्शनी में कारीगरों ने अपने हाथों से बनाए मिट्टी के बर्तन, पारंपरिक खिलौने और कलाकृतियों को प्रदर्शित कर उनकी बिक्री की।
प्रदर्शनी में 100 से लेकर 600 रुपये तक की सुंदर मूर्तियां और पारंपरिक खिलौने लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। मनीष प्रजापति निवासी तिलशहरी खुर्द ने बताया कि इस प्रदर्शनी में दो लोगों के स्टाल लगे हैं, जिनमें ग्रामीण संस्कृति की झलक और कारीगरों का मेहनती हुनर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।





