माइक पोम्पियो नहीं होंगे अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नहीं होंगे. जबकि अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों की जुबान पर एनएसए के लिए माइक पोम्पियो का नाम है.

न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या माइक पोम्पियो जॉन बोल्टन को रिप्लेस कर सकते हैं तो ट्रंप ने कहा, पोम्पियो विदेश मंत्रालय में रहने का समर्थन करते हैं. इसका मैं भी समर्थन करता हूं. ट्रंप ने माइक पोम्पियो को शानदार शख्स बताया और कहा कि वह उनके मंत्रिमंडल में अच्छा काम कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समन्वय करने के काम को लेकर 15 उम्मीदवारों की समीक्षा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि माइक पोम्पियो विदेश मंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की भी भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अभी ट्रंप ने साफ कर दिया कि फिलहाल वह एनएसए की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे.

आतंकवाद पर पाक पीएम इमरान के इस कबूलनामें से पूरी दुनिया में मचा हडकंप, बताया…

ट्वीट कर अपने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) को हटाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपने फैसले का बचाव किया है. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जॉन बोल्टन ने बतौर NSA कई ऐसी गलतियां की हैं, जिसकी वजह से उन्हें हटाना पड़ा. ट्रंप ने ये भी कहा कि वह प्रशासन से अलग हटकर अपनी लीक पर चल रहे थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की देर रात अपने NSA जॉन बोल्टन को बर्खास्त कर दिया था. ट्रंप ने दो ट्वीट कर उन्हें बर्खास्त करने की जानकारी दी थी. इसके बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई थी. वाइट हाउस में बुधवार को जब डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से बात करने आए तो उन्होंने अपने फैसले के पीछे के कारण की जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button