मां शाकंभरी देवी के दर्शन से चुनावी शंखनाद करेंगे सीएम योगी

सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए सीएम योगी रविवार यानी आज सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन के बाद पश्चिमी उप्र के चुनाव का शंखनाद करेंगे। सीएम रविवार यानी आज सुबह करीब 11:30 बजे शाकंभरी देवी के निकट हैलीपैड पर पहुंचेगे। 12 बजे वह मां शाकंभरी देवी के दर्शन करेंगे, इसके उपरांत वहीं पर जिला पंचायत गेट के निकट चुनावी जनसभा को संबोधित कर पश्चिमी उप्र में चुनाव प्रचार का बिगुल फूकेंगे।
ये भी पढ़ें :-कांग्रेस ने जारी की 8वीं लिस्ट, लिस्ट में दिग्विजय सिंह का नाम, भोपाल से लड़ेंगे चुनाव 
आपको बता दें सीएम की सभा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सहारनपुर जिले की पुलिस के अलावा मेरठ जोन से भी पुलिस बल मंगाया गया है। शाकंभरी पीठ से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा घेरा रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को भी रोक दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :-बीजेपी ने पटना साहिब से काटा शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट, आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल 
जानकारी के मुताबिक सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी दो दिन से बेहट में ही डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा को लेकर पूरी मशक्कत की जा रही है। सहारनपुर जोन की पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया है, साथ ही मेरठ जोन से भी फोर्स मंगाई गई है। सभी अधिकारियों को ड्यूटी के लिए ब्रीफिंग भी कर दिया गया है।

Back to top button