मां वैष्णो देवी के यात्रियों में आई बड़ी गिरावट

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इस आतंकी हमले के बाद से मां वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या का आंकड़ा पिछले वर्ष (2024) के इन दिनों से आधा रह गया है। हालांकि सुरक्षा की बात करें तो वैष्णो देवी भवन सहित आधार शिविर कटड़ा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मगर इसके बावजूद मां वैष्णो देवी यात्रा में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से बार-बार अपील की जा रही है कि वे बिना किसी संकोच के मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आ सकते हैं।

आंकड़े बताते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से प्रतिदिन 14 से 15 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि शनिवार की शाम खबर लिखे जाने तक 19,000 के करीब श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण आर.एफ.आई.डी. लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था।

वहीं पिछले वर्ष इन दिनों की बात करें तो प्रतिदिन 35 से 40,000 के करीब श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे थे। जबकि शनिवार और रविवार के दिनों में यह आंकड़ा 45,000 के पार हो जाता था। पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रा में दिन प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है।

यात्रा में इस कदर गिरावट का सीधा-सीधा असर कस्बे के व्यापारियों पर देखने को मिल रहा है। यात्रा में कमी के चलते कटड़ा के होटल व गैस्ट हाऊस में बहुत कम कमरे ही लग रहे हैं। वहीं कटड़ा का पर्यटन उद्योग भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।

यात्रा में गिरावट के चलते कस्बे का व्यापारी काफी चिंतित है। सबको इंतजार है कि कब मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ौतरी होगी और कस्बे का व्यापार भी बढ़ेगा।

वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। हर श्रद्धालु या राहगीर की पर्याप्त जांच के बाद ही वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है। वहीं त्रिकूट पर्वत की चोटियों को भी सी.आर.पी.एफ. व सेना के जवानों द्वारा खंगाला जा रहा है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए एक कंट्रोल रूम भी कटड़ा में बनाया गया है, जिस पर अतिरिक्त कैमरे के साथ-साथ आर.एफ.आई.डी. की मदद से भी यात्रा मार्ग पर नजर रखी जा रही है। कुल मिलाकर कहें तो वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के हर उचित प्रबंध हैं, श्रद्धालु बिना किसी संकोच के मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए आ सकते हैं।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा गया था कि वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर सुरक्षा में हर पहलू पर गंभीरता से जांच के साथ-साथ सावधानी भी बरती जा रही है। समूचे यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ-साथ सी.सी.टी.वी. कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।

Back to top button