तो इस वजह से अब मां वैष्णो देवी के दर्शन करने नहीं जाते अक्षय कुमार

मुंबई। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार देश भक्त होने के साथ-साथ माता के भी बड़े भक्त हैं। उनके दिल में माता के लिए इतनी श्रद्धा है कि अपने बीजी शेड्यूल से वक़्त निकाल कर अपने परिवार और स्टाफ के साथ माता के दर्शन करने वैष्णो देवी पहुँच जाते थे। लेकिन अब वो ऐसा नहीं करते इसके पीछे एक बड़ी ही शानदार वजह है। दरअसल उनका कहना है कि किसी गरीब की मदद कर के ही उन्हें माता के दर्शन हो जाते हैं।मां वैष्णो देवी के दर्शन करने नहीं जाते अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने कहा-मुझे मां के दर्शन करने के लिए जम्मू जाने की जरूरत नहीं है

इस बात का खुलासा अक्षय ने महाराष्ट्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम ‘ट्रांसफॉर्म महाराष्ट्र’ में कही। अक्षय ने कहा कि मैं हर महीने में वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए वैष्णो देवी जाया करता था। और हर दर्शन करने में मेरा खर्च करीब तीन से चार लाख का होता था। इसके अलावा कई अन्य खर्च भी पड़ते हैं। लेकिन एक दिन मुझे ख्याल आया कि इन तीन लाख रुपयों को मैं किसी जरूरतमंद को दे क्यों नहीं देता। फिर मैं वैसे ही करने लगा और जिस व्यक्ति को मैं मदद करता मुझे उसमें ही माता वैष्णो देवी के दर्शन होंगे लगे। तब मुझे समझ में आ गया कि मुझे दर्शन करने के लिए जम्मू जाने की जरूरत नहीं है।

उत्तेजक फिगर पाने के लिए कराई 100 से अधिक प्लास्टिक सर्जरी, लेकिन एक सर्जरी के दौरान हो गई मौत

इस मौके पर अक्षय ने कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री हमेशा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहती है। अक्षय कुमार ने कहा,”फिल्मों के माध्यम से समाज को विकसित करने का प्रयास जारी है। हमारी फिल्मों के जरिये कई सारे अच्छे संदेश देने की कोशिश की गई है। फिल्म पिंक में एक कड़ा संदेश देने की कोशिश की गई कि ना बोलना सीखिए और बोलिए।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा में व्यस्त हैं। यह फिल्म पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित फिल्म है। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं।

Back to top button