मां ने अपने बच्चे का नाम कॉन्स्टेबल के नाम पर क्यों रखा?

स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वजह से कई लोगों को अच्छी-खासी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। इस दौरान एक महिला ने अपने बच्चे का नाम कॉन्स्टेबल के नाम दयावीर सिंह पर रखा क्योंकि उसकी मदद से उसके बच्चे की जिंदगी बच सकी।

दरअसल दिल्ली में एक महिला अनूपा को अचानक से लेबर पेन होने लगा है। इसके बाद उसने एंबुलेंस के लिए कॉल की लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस नहीं आ सकी है। इसके बाद उसने पड़ोसी से मदद की गुहार लगायी तो एक व्यक्ति ने एसएचओ आरती शर्मा और बीट कॉन्स्टेबल दयावीर सिंह को फोन किया गया।

इसके बाद कॉन्स्टेबल दयावीर वहां पर गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अनूपा लेकर हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया। उनके समय पर पहुंचने से एक मां को बहुत बड़ी राहत ऐसे समय में मिली जब उनकी मदद के लिए कोई नहीं आ रहा था।

पूरा मामला नार्थ-वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार का बताया जा रहा है। बाद में किसी ने दयावीर को फोन करके बताया कि जिस महिला की उन्होंने मदद की है, उसने अपने बेटे का नाम दयावीर रखा है।

इस बात को जानने के बाद कॉन्स्टेबल दयावीर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं जबकि अनूपा की सास ने कहा कि अगर दयावीर समय पर न आते, तो मां-बच्चे दोनों की जान पर बात बन आती।

दयावीर ने जान बचाई है, इसलिए बच्चे का नाम दयावीर रखा जाएगा। वहीं, अनूपा का कहना है कि अगर बेटी हुई होती, तो उसका नाम एसएचाओ आरती के नाम पर रखते। 24 अप्रैल को भी दयावीर ने अनूपा को अस्पताल से घर भी छोड़ा। कुल मिलाकर देखा जाये तो ऐसे मौके पर पुलिस लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है।

Back to top button